लोहरदगा। मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने पेशरार प्रखण्ड के झमटवार ग्राम में 42.12 लाख रुपये की लागत से बने आदिवासी सांस्कृतिक कला केंद्र भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मड़ुवा की खेती को बढ़ावा देने के लिए अब किसानों को मड़ुवा का बीज भी उपलब्ध कराया जाएगा।
झमटवार विद्यालय का जवाखाड़ में मर्ज होने के लोगों की शिकायत पर मंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य के ऐसे 4500 विद्यालयों को, जो बंद हो गए हैं, उन्हें पुनः शुरू कराने की तैयारी की जा रही है। धोती/लुंगी-साड़ी वितरण योजना के संबंध में माननीय मंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि धोती/लुंगी, साड़ी आवंटन आ गया है, अब लोगों को फिर अपने राशन डीलर से धोती/लुंगी-साड़ी मिल सकेगी। राशन कार्डधारकों को अब राशन दुकान से दाल भी मिलेगा। जो युवा दोपहिया वाहन का इस्तेमाल करते हैं वे राज्य सरकार की पेट्रोल सब्सिडी स्किम का लाभ अवश्य लें। प्रत्येक माह सरकार 250 रुपये का मुफ़्त पेट्रोल दे रही है।
मंत्री ने कहा कि पेशरार में 27 स्थानों पर अखड़ा का निर्माण कराया जाएगा। इसमें केरार, दुग्गु, हुसरू, होन्हे, रुबेद, मक्का, रोरद, जवाखाड़, पुतरार इत्यादि शामिल हैं। साथ ही 242 परिवारों के लिए 1.67 करोड़ रुपये की लागत से बिजली की समस्या दूर की जाएगी।
मंत्री ने पेशरार, कानीटोली में सांस्कृतिक कला केंद्र पड़हा भवन (धुमकुड़िया) का भी शिलान्यास किया। यह भवन 62 लाख रुपये की लागत से बनेगा, जिसका निर्माण जिला परिषद, लोहरदगा द्वारा कराया जाएगा। मंत्री ने पेशरार प्रखंड कार्यालय परिसर में जनसुनवाई की, जिसमें लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। इस मौके पर बडी संख्या में लोग उपस्थित थे।