नई दिल्ली। चक्रवात बिपरजॉय को कवर करने वाले विभिन्न मीडिया संगठनों के पत्रकारों, कैमरामैन और अन्य कर्मियों की सुरक्षा पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने परामर्श जारी किया है।
गुरुवार को मंत्रालय ने मीडिया संगठनों को सख्त हिदायत देते हुए संभावित प्रभावित क्षेत्रों में अपने कर्मियों की तैनाती के मामले में सावधानी बरतने को कहा है। परामर्श के तहत रिपोर्टर की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए ही लोगों तक जानकारी पहुंचाने का काम होना चाहिए। इसके साथ सभी मीडिया को स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी की जा रही सावधानियों का पालन किया जाना चाहिए।
चक्रवात “बिपरजॉय” के आज शाम पश्चिमी तट से टकराने की संभावना है, जिससे कुछ घंटों तक जन-जीवन प्रभावित हो सकता है। मंत्रालय ने लोगों को आश्वस्त किया है कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ चक्रवात के प्रभाव को कम करने के लिए सभी प्रयास कर रही है।