-आग लगने के कारण की जांच की जा रही
-किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटा टोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी नौ बसों में गुरुवार को आग लग गयी। इनमें से छह बसें जल कर खाक हो गयीं, जबकि तीन बसों को पूरी तरह से जलने से बचा लिया गया। इस घटना के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। घटना की जानकारी मिलने का बाद फायर ब्रिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।