-आग लगने के कारण की जांच की जा रही
-किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटा टोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी नौ बसों में गुरुवार को आग लग गयी। इनमें से छह बसें जल कर खाक हो गयीं, जबकि तीन बसों को पूरी तरह से जलने से बचा लिया गया। इस घटना के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। घटना की जानकारी मिलने का बाद फायर ब्रिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर में एक बजे के करीब खदगड़ा बस स्टैंड में खड़ी पांच बसों में अचानक आग लग गयी। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि किसी भी व्यक्ति को बचाव के लिए पास पहुंचा संभव नहीं था। इस बीच किसी ने पुलिस और फायर ब्रिग्रेड को फोन किया। वे तत्काल घटना स्थल पहुंचे। आग बुझाते-बुझाते चार और बसें आग की चपेट में आ गयीं। हालांकि तीन बसों का कुछ हिस्सा जला। जिन बसों में आग लगी, उनमें निशांत ट्रैवेल्स, मां भवानी ट्रैवेल्स, राधेश्याम और एलडी मोटर्स की बसें शामिल हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version