पटना। विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के नव नियुक्त सहायक प्राध्यापक के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यकम में केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि इन लोगों को समझ में नहीं आ रहा है तो मेरा क्या जाता है। ये लोग हटेंगे तब ही सब काम अच्छा होगा। सीएम नीतीश कुमार से इस कार्यक्रम के समापन के बाद मीडिया से बातचीत की।
पत्रकारों ने जब दरभंगा एम्स की जमीन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज से बेहतर जमीन खोजकर बिहार सरकार ने दी थी लेकिन यह पता नहीं चल रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार क्या करना चाहती है। या फिर कुछ करना ही नहीं चाहती। सीएम नीतीश ने कहा कि आने वाले दिनों में उस जगह पर फोरलेन भी जाएगा और कई मायने में अभी भी वह जमीन शहर से सीधी जुड़ी होने के कारण बेहतर है।
सीएम नीतीश ने कहा कि हमने एम्स का सारा काम करा दिया था। केंद्र से मिलकर सारी बात हो गई थी। पहले डीएमसीएच में निर्माण की बात थी लेकिन वहां बनाने की स्थिति नहीं थी तो शोभन में जगह देखा गया। शोभन में जो जगह एम्स के लिए चुना गया वो काफी बेहतर जगह है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दिमाग में कुछ और बात चल रही है। हम कुछ अच्छा काम करने की बात करेंगे तो वो हमारी बातें नहीं सुनेंगे। आगे यह लोग हटेंगे तो जाकर अच्छा काम होगा। उस जगह को मीडिया भी जाकर देखे। वहां रास्ते को फोरलेन करने की भी तैयारी चल रही है। दरभंगा के अस्पताल को भी बेहतर किया जायेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि हमारी बातों को भी प्रचारित करिए। अगर हमलोग केंद्र में आयेंगे तो आपका सम्मान बढ़ेगा। आपलोग और आगे बढ़िएगा,खूब तरक्की करिएगा। हमलोग अपने हित में नहीं बल्कि लोगों के हित में काम किए हैं। आज केंद्र में जो है वो लोगों के लिए नहीं अपने हित में काम किए हैं।हम पत्रकार मित्रों से हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं। आपलोग मोबाईल पर लिख दीजिए कि क्या काम हुआ है।हम आप लोगों के पक्ष में हैं।हमलोग कोशिश कर रहे हैं।
सीएम नीतीश इससे पहले आज विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो चाहेंगे कि नियुक्ति और तेजी से हो। पहले हमारे यहां कम इंजीनियरिंग-पॉलिटेक्निक संस्थान था।हमलोगों ने तय किया कि हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज होगा। 37 इंजीनियरिंग कॉलेज का भवन नर्माण हो चुका है, बक्सर में देरी है।
विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग का नाम बदलेगा
मुख्यमंत्री ने विभागीय मंत्री सुमित सिंह से कहा कि आप हमारी बात पर ध्यान ही नहीं दे रहे। बतियाते रहते हैं।हम चाहते हैं कि विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग का नाम बदले। अब विज्ञान प्रावैधिकी व तकनीकि शिक्षा विभाग होना चाहिए। बहुत जल्द कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर नाम बदलेंगे। सीएम नीतीश ने विभाग के मंत्री से कहा कि आप जल्दी से प्रस्ताव भेजिए, हम नाम बदलेंगे।