नवादा। चर्चित शिक्षाविद तथा नवादा विधानसभा क्षेत्र से जनसुरज के प्रत्याशी डॉ अनुज सिंह ने कहा है कि गरीबों का उत्थान कर नवादा विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास ही मेरा लक्ष्य है। इसके लिए हर तपके के लोगों का समर्थन जरूरी है। तभी यह कार्य पूरा होना संभव है ।वे रविवार को नवादा के वार्ड नंबर 14 ,15 तथा 24 के साथ ही पीपर पाती, लोहड़ा, शिवचरण बीघा, लक्ष्मीपुर, पीपरपांति बढही विघा, अजलत बीघा तथा बिहरचक गांव में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे ।

ग्रामीण तथा महादलित टोले के निवासियों से बातचीत करते हुए डॉ अनुज सिंह ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा के साथही रोजगार के क्षेत्र में नवादा को बिहार में अव्वल बनाना मेरी प्राथमिकता है। जब समाज के सभी वर्ग के लोग जात-पात से ऊपर उठकर चुनावी महापर्व में मेरा समर्थन करेंगे। तभी हम विकसित नवादा की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर गांव में जनसंपर्क यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। यही भीड़ बदलाव का द्ययोतक लग रहा है। लेकिन यह तभी संभव होगा जब यह भीड़ के 11 नवंबर को वोट में तब्दील हो जाएगा।

उन्होंने मैगही भाषा में बातचीत करते हुए कहा कि हम उसे गांव के गलियों तथा उसे झोपड़िया में भी पहुंचा हूं। जहां आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने जाने की हिम्मत तक ना की है। डॉ अनुज ने कहा है कि एक बार मेरे ऊपर भरोसा कर आप मुझे विधायक बनाएं। मैं जीवन भर आपके भरोसे के लायक बनकर आपकी सेवा करता रहूंगा। डॉ अनुज ने कहा कि मैं विधायक के रूप में कभी भी नहीं, बल्कि आपके बेटे -भतीजे, भाई के रूप में सदा आपकी सेवा करता रहूंगा। ग्रामीणों ने फूलमाला से स्वागत करते हुए डॉक्टर अनुज को मदद करने का भरोसा दिलाया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version