ओडिशा के बालासोर में हुई रेल हादसे को करीब 39 घंटे बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद है. दुर्घटनास्थल पर ट्रैक ठीक करने का काम जारी है. ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) का काम किया जा रहा है. दूसरी तरफ से ट्रैक लिंकिंग का कार्य चल रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि सभी बोगियों को हटा लिया गया है. मालगाड़ी ट्रेन की 3 में से 2 बोगियों को हटा दिया गया है. जबकि तीसरे को हटाने काम चल रहा है
रेलवे हादसे के कारण करीब 38 घंटे से रूट पर रेल ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित है. इन रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप है. इसकी वजह से 90 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. जबकि 49 ट्रेनों के रूट को बदलकर चलाया जा रहा है. इसके अलावा 11 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. हादसे के कारण प्रभावित ज्यादातर ट्रेन दक्षिण और दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन की हैं. दक्षिण रेलवे हादसे से प्रभावित लोगों के परिजनों/रिश्तेदारों के लिए चेन्नई से भद्रक तक स्पेशल ट्रेन चला रहा है. रेलवे के मुताबिक, दक्षिण रेलवे ने डॉक्टर एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस (और डॉक्टर एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – संतरागाछी एसी सुपरफास्ट को भी ट्रेन रद्द कर दिया गया है.