नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय निशानेबाजों को इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व कप 2023 में उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। जहां 15 पदकों के साथ भारत पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया, “हमारे निशानेबाजों ने हमें गौरवान्वित करना जारी रखा है। आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप 2023 में भारत द्वारा 15 पदकों के साथ अतुल्य प्रदर्शन और पदक तालिका में शीर्ष पर उभरना। प्रत्येक जीत हमारे युवा एथलीटों के जुनून, समर्पण और भावना का एक वसीयतनामा है। उन्हें शुभकामनाएं।”
उल्लेखनीय है कि जर्मनी में आयोजित इस प्रतियोगिता में 39 भारतीय निशानेबाजों ने भाग लिया। भारत ने छह स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य सहित 15 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है।