रांची। राजधानी रांची स्थित जैक कार्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं को बंधक बनाकर सुरक्षाकर्मियों ने जमकर पिटाई कर दी। बता दें सोमवार को छात्र छात्राएं अपनी शिकायत लेकर जैक आॅफिस पहुंचे थे। वहां पहुंचकर वे प्रबंधन से अपनी शिकायत करें लेकिन इससे पहले ही कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जैक का मेन गेट बंदकर उसकी पिटाई की। इस बीच छात्रों के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा। छात्र-छात्राएं इधर से उधर जैक कैंपस में भी भागने लगे।
सुरक्षाकर्मियों ने स्टूडेंट्स को घेरकर मारा
दरअसल, 11वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी के बाद छात्र-छात्राएं जैक कार्यालय पहुंचे थे ताकि जैक प्रबंधन के सामने वे अपनी बात रख सकें। कार्यालय में सभी छात्र-छात्राएं पहुंच तो गए लेकिन वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी।
शिकायत लेकर पहुंचे थे कार्यालय
वहां पहुंचे छात्रों का कहना है कि जब 10वीं में उनका रिजल्ट अच्छा था तो अब 11वीं में अच्छे एग्जाम देने के बावजूद उसका परिणाम इतना खराब कैसे आया। इसकी शिकायत करने वे सभी जैक कार्यालय पहुंचे थे लेकिन कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ बदतमीजी की और उन पर लाठीचार्ज की।