लखीमपुर (असम) । भीड़ ने ड्रग्स तस्कर को पकड़कर बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि लखीमपुर जिलांतर्गत ढकुआखाना के घिलामारा थाना क्षेत्र के पातृचुक में प्रदीप सुतिया नामक एक युवक को ड्रग्स बेचते हुए स्थानीय लोगों ने धर दबोचा।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि ड्रग्स समेत पकड़ा गया युवक मूल से सोनारी चापरी थाना अंतर्गत सरू पतिया गांव का निवासी है। फुस्करामुख के लोगों ने ड्रग्स तस्कर को पकड़ने के बाद उसे घिलामारा पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि बीती देर रात फुस्करामुख में युवक बाइक दुर्घटना की चपेट में आ गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ा था। जब युवक की तलाशी ली गयी तो पता चला कि वह ड्रग्स तस्कर है। उसके पास से प्लास्टिक के छोटे-छोटे कंटेनर में भरे हुए मादक पदार्थ बरामद किये गये। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी।
उल्लेखनीय है कि बाइक पर कुल तीन युवक सवार थे, हादसे के बाद दो युवक मौके से फरार होने में सफल हो गये। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर हादसे के शिकार युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।