पिता को मारी आठ गोलियां, मां को तीन, दोनों की मौत
साहिबगंज। सौतेले बेटे ने अपनी मां और पिता की अंधाधुंध गोली मार कर हत्या कर दी। घटना साहिबगंज के जिरवाबारी थाना क्षेत्र के धोबी झरना के समीप स्थित भवनाथपुर कॉलोनी की है। पारिवारिक विवाद में बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया है।
पति-पत्नी की मौत
गोली पप्पू यादव के बेटे ने चलायी। आसपास रहनेवालों ने जब गोलियां की आवाज सुनी, तो पति और पत्नी को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। पति को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था, जहां उनकी भी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, सदर डीएसपी राजेंद्र दुबे, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की।
पारिवारिक विवाद में चली है गोली
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि यह घटना पारिवारिक विवाद से जुड़ी है। सुमित यादव उर्फ पप्पू यादव, उम्र 46 वर्ष सकरीगली रामपुर करारा निवासी अपनी पत्नी मिली सिंह और बेटी मनीषा के साथ रविवार की देर रात किसी रिश्तेदार के घर से खाना खाकर लौटे थे। पहले से घात लगाये कुछ लोगों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पप्पू यादव को कुल आठ गोलियां लगीं। पत्नी मिली सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। पप्पू यादव की दूसरी पत्नी मिली के माथे पर तीन गोली मारी गयी थी।
गोली मारने का आरोप दंपति के सौतेले पुत्र पर लग रहा है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया की घटना देर रात की है। घटना के कारण के संबंध में उन्होंने कहा कि यह पारिवारिक विवाद के कारण हुई है। गोली मारनेवालों को चिह्नित कर लिया गया है। घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी।