आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। धुर्वा का ऐतिहासिक जगन्नाथपुर रथ मेला मंगलवार से शुरू हो गया। मेले की शुरूआत से पूर्व राज्यपान सीपी राधाकृष्णन, सीएम हेमंत सोरेन, सासद संजय सेठ, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक राजेश कच्छप, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय सहित कई गणमान्य ने भी भगवान जगन्नाथ की पूजा की। हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों के स्वस्थ, सुख और समृिद्ध की कामना की। इसके बाद सीएम ने भगवान जगरनाथ, बलभद्र और सुभदÑा के रथ को हाथ लगाकर सभी के साथ खींचा। वहीं जगन्नाथपुर मेले का आनंद भक्तगण और तीर्थयात्री 29 जून तक लेंगे। राज्य सरकार (सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, झारखंड) की ओर से इस मेले के दौरान जगन्नाथ महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया है। राज्य की स्थानीय चर्चित लोककला का आनंद मेले परिसर में आने वालों को मिलता है।