कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में एक बार फिर लगातार हुई बारिश की वजह से शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली है। अलीपुर स्थित मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार सुबह जारी बयान में कहा है कि राजधानी कोलकाता में सारी रात रुक-रुक कर बारिश होती रही। 14.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
विभाग ने कहा है कि इसकी वजह से तापमान में हल्की कमी दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान गिरकर 25.7 डिग्री सेल्सियस पहुंचा है जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। अधिकतम तापमान भी महज 36.2 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है।
कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत दक्षिण बंगाल के अन्य इलाके में भी तापमान में कमी दर्ज की गई है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी लगातार हो रही हल्की बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है।