कोलकाता। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का मंगलवार को नोटिस जारी होने के बाद से तृणमूल कांग्रेस नेत्री सायोनी घोष भूमिगत हो हैं। वह तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा की अध्यक्ष हैं।
ईडी ने उन्हें पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में यह नोटिस जारी किया था। नोटिस में उन्हें शुक्रवार (आज) सुबह 11:00 बजे सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।
मंगलवार के बाद उनके घर पर मीडिया कर्मी पहुंचे। वह वहां नहीं मिलीं। उनके पिता ने बताया कि बेटी कहां है, इस बारे में उन्हें पता नहीं है। तृणमूल के करीबी सूत्रों ने बताया है कि नोटिस के बाद से उनसे पार्टी स्तर पर भी संपर्क नहीं गया है। ईडी अधिकारियों का कहना है कि आज हाजिर होने अथवा नहीं होने के संबंध में सायोनी ने कोई टिप्पणी नहीं की है, इसलिए मानकर चला जा रहा है कि वह आएंगी।