नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में रेल दुर्घटना स्थल पर घायलों के इलाज के लिए एम्स भुवनेश्वर से डॉक्टरों की दो टीमें रवाना कर दी गई हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके कहा कि एम्स भुवनेश्वर के प्रबंधन को इमरजेंसी, आईसीयू और ओटी बेड्स की व्यवस्था के साथ सभी डॉक्टर, नर्स तथा स्टाफ को दुर्घटना में घायल हुए लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए गये हैं।
इसके साथ एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टरों की दो टीमों को ओडिशा में रेल दुर्घटना स्थल पर राहत कार्यों में सहायता के लिए बालासोर और कटक के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय हर कीमती जान बचाने के लिए दुखद ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों को सभी आवश्यक सहायता और चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहे हैं।