अररिया। फारबिसगंज के बियाडा स्थित परिसर में एमबीआईटी कॉलेज में बुधवार को एमबीआईटी उड़ान तथा एमबीआईटी उज्जवल पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं सहित प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। उड़ान योजना में चयनित छात्र छात्राओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले शख्सियतों को सम्मानित किया गया। एमबीआईटी छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो चयनित छात्रों के जीवन में एक नई दिशा देने के साथ शिक्षा सुविधा प्रदान करेगा।
उल्लेखनीय हो कि उड़ान योजना के तहत चयनित छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।जो छात्र छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में रियायत प्रदान करने का काम करेगी।
मौके पर अररिया एडीएम राजमोहन झा ने संबोधित करते हुए कहा कि एमबीआईटी कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम और यह प्रयास अत्यंत ही सराहनीय कदम है। जिसमें सीमांचल के साथ-साथ बिहार के सैकड़ों बच्चों को सफल भविष्य बनाने का मौका मिलेगा।
फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज ने भी कार्यक्रम के आयोजन के लिए बच्चों के साथ-साथ कॉलेज के प्रधानाचार्य को धन्यवाद देते हुए कहा कि उड़ान योजना के साथ सामाजिक गतिविधियों में रहने वाले शख्सियतों को सम्मानित किए जाने से अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वालों को प्रोत्साहन के साथ प्रेरणा मिलेगी।कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही।