-14-15 जून को मौसम विभाग ने अधिक सतर्कता बरतने की दी सलाह
देहरादून। प्रदेश के मौसम विभाग ने पांच दिन की चेतावनी जारी करते हुए अपने पूर्वानुमान में 14-15 जून को अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है। इन दोनों दिनों में राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार मौसम लगातार गर्म होता जा रहा है। मैदानों से पर्यटक पहाड़ों की ओर भाग रहे हैं, लेकिन पहाड़ों में भी मौसम बिगड़ सकता है। 14-15 जून को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। इन पांच दिनों में 12 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदेां में हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। यही स्थिति देहरादून की भी रहेगी। पर्वतीय जनपदों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 14 जून को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज चमक के साथ हो सकती है। यही स्थिति 15 जून को भी रहेगी। 16 जून को पर्वतीय जनपदों में कहीं कहीं हल्की बारिश या गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि वह मौसम के अनुसार अपनी यात्रा का निर्धारण करें।