रांची। विधानसभा बजट सत्र के दौरान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद में राज्य में 200 यूनिट बिजली मुफ्त करने की मांग की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने इस पर अपनी सहमति प्रदान की है। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की घोषणा पर विधायक अंबा प्रसाद ने आभार जताते हुए कहा कि विधानसभा में 200 यूनिट बिजली राज्यवासियों को मुफ्त देने की मांग की थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति प्रदान की। कहा कि राज्य सरकार गरीब-गुरबा की सरकार है। सरकार लगातार जनकल्याणकारी फैसला ले रही है।

बजट सत्र के दौरान दिनांक 2 मार्च को तारांकित प्रश्न के माध्यम से बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने सदन को अवगत कराते हुए बताया था कि राज्य के 42.16 प्रतिशत लोग गरीब हैं, जो पूरे देश में बिहार (51.91%) के बाद सर्वाधिक है। राज्य सरकार के द्वारा वर्ष 2022 में बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने की शुाुआत करने के बाद इसे 125 यूनिट तक बढ़ाने की कवायद चल रही है, लेकिन राज्य में एक बड़ी आबादी गरीब तबके की है, जो बिजली बिल दे पाने में भी असमर्थ है। इसलिए राज्य के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दिया जाये।

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version