रांची। झारखंड समेत देशभर में लगभग तीन महीने के बाद आचार संहिता छह जून को खत्म हो गयी। जिसके बाद झारखंड पुलिस में ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रकिया शुरू हो गयी है। विधि व्यवस्था को देखते हुये जिलों के एसपी द्वारा थानेदारों की ट्रांसफर पोस्टिंग की जा रही है। सबसे पहले शुक्रवार को पाकुड़ जिले में दो इंस्पेक्टर समेत 16 पुलिस पदाधिकारियों के तबादला किया गया।
सिमडेगा में तीन सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारियों का तबादला
शनिवार को भी सिमडेगा जिले में तीन सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया। आने वाले दिनों में कई जिलों में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया जायेगा। गौरतलब है कि 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी थी।