रांची। बरकट्ठा फ्लाईओवर का काम सालों बाद भी पूरा नहीं हो सका है। एनएच 2 चोरदाहा से गोरहर सेक्शन छह लेन रोड किया जा रहा है, इसमें बरकट्ठा बाजार में फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना है। फाउंडेशन और सब स्ट्रक्चर का काम लगभग पूरा कर दिया गया है, लेकिन सुपरस्ट्रक्चर का काम सालों से बाधित है। निर्माण कंपनी ने सिर्फ पीलर बनाकर काम छोड़ दिया है। तील साल से काम बंद है।

इस वजह से चतुर्भुज सड़क में जीटी रोड संर्किण हो गयी है। एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि वहां के स्थानीय लोगों के विरोध की वजह से काम बाधित हो गया है, अधिक मुआवजा की मांग की जा रही है, जबकि जो जमीन फ्लाईओवर के लिए ली जानी है वह केसर हिद की जमीन है जो केंद्र सरकार के अधीन है।

कई दफा राज्य सरकार व जिला प्रशासन के अधिकारियो से मसले के समाधान को लेकर बातचीत की गयी है, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकला है। फ्लाईओवर एरिया से सटे दुकानदार व मकान मालिक इत्यादि मुआवजा की राशि मांग रहे हैं। एनएचएआई ने इस मसले पर स्थानीय लोगों के बाधा के साथ-साथ स्थानीय विधायक व सांसद के दखल को भी परियोजना में देरी का कारण बताया है।

सारी स्थिति से भारत सरकार को भी अवगत कराया है और इस मसले पर तत्काल पहल कर समाधान कराने का अनुरोध किया है ताकि बरकठ्ठा फ्लाईओवर का काम पूरा किया जा सके। बता दें कि, करीब 59 किमी रोड चोरदाहा से गोरहर सेक्श्न के बीच छह लेन बन रही है, इसी का एक हिस्सा है यह फ्लाईओवर भी। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को इसके निर्माण का जिम्मा दिया गया है। इसके नहीं बनने से पूरे सड़क का काम प्रभावित होगा।

निर्माण कंपनी काम नहीं कर रही, होगा आंदोलन
बरकठ्ठा विधायक अमित कुमार यादव से इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण में अब कोई बाधा नहीं है। सारा कुछ क्लियर है, लेकिन निर्माण कंपनी सही से काम नहीं कर रही है। इस वजह से चार सालों से यह प्रोजेक्ट लंबित है। मुआवजा संबंधी प्रशन पर उन्होंने कहा कि सारा कुछ साफ है। उपायुक्त, एनएचएआई इत्यादि को काम शुरू कराने के लिए कई बार ज्ञापन दिया गया है। अगर समय पर काम नहीं शुरू होता है तो जल्द ही आंदोलन किया जायेगा।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version