रांची। छोटानागपुर एथलेटिक एसोसिएशन की ओर से रांची में पहली बार महिला फुटबॉल लीग का आयोजन कराया जा रहा है। सीएए के महासचिव आसिफ नइम ने बताया कि इसकी शुरुआत होटवार के खेलगांव में 20 जून होगी। इस लीग में एआइएफएफ से रजिस्टर्ड टीम ही भाग ले सकेगी। लीग के लिए रजिस्टर करने की अंतिम तिथि 15 जून है।

नइम ने बताया कि यह लीग महिला खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म साबित होगी। टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। लीग में भाग लेने के लिए अनवरुल हक 8789838557, सोमनाथ सिंह 6206965414 से संपर्क कर सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version