रांची। चाइल्ड राइट्स फॉउंडेशन ने कांके थाना क्षेत्र की रहने वाली आदिवासी महिला की संदेहास्पद मौत की जांच की मांग की है। इसको लेकर फाउंडेशन के सचिव बैजनाथ कुमार ने सीआइडी, रांची के जोनल आइजी, रांची रेंज के डीआइजी और एसएसपी को पत्र लिखा है। बैजनाथ कुमार ने पत्र में लिखा है कि कांके थाना क्षेत्र के सुंदरनगर निवासी स्व स्टीफन मिंज की पुत्री दुलारी मिंज की पटना में संदेहास्पद तरीके से मौत हो गयी। वह पटना में सतीश चंद्र नाम के व्यक्ति के घर में काम करती थी। सतीष चंद्र गुरुवार की शाम एंबुलेंस से शव लेकर उसके घर पहुंचा। बताया जाता है कि दुलारी के चेहरे और पीठ पर जलने और आंख में गंभीर चोट के निशान थे। इसको देखने के बाद परिजन सतीश चंद्र पर दुष्कर्म, मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है।

15 साल से सतीश चंद्र के घर काम कर रही थी दुलारी
जानकारी के अनुसारए दुलारी पिछले 15 साल से सतीश चंद्र के यहां काम कर रही थी। उस समय सतीश सिंह बीएयू के डीएसडब्लू विभाग में कार्यरत था और कैंपस में ही रहता था, लेकिन उसके बाद वह बेटे और बहू के साथ कांके में रहता था। दो माह पूर्व से वह पटना के उपरपुरा, फुलवारी शरीफ में रह रहा था। अपने साथ वह दुलारी को भी ले गया था। दुलारी के परिजनों के पूछने जाने पर सतीश चंद्र ने बताया कि दुलारी को बुधवार की शाम लू लगने के कारण इलाज के एक घंटे के बाद मौत हो गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version