रांची। अब आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने से लेकर हवाला माध्यम से लेनदेन की जांच झारखंड पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) करेगी। झारखंड पुलिस के पास शीघ्र ही यह इकाई होगी, जिसके गठन की कवायत एक बार फिर तेज हो गयी है। इओयू के गठन के लिए गृह विभाग ने डीजी सीआइडी को जल्द प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा है। यह पहली बार नहीं है कि झारखंड में इओयू के गठन का प्रस्ताव मांगा गया है। इससे पहले भी सितंबर 2017 में झारखंड पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को इससे संबंधित प्रस्ताव भेजा था, लेकिन सात साल बीत जाने के बाद भी कोई निर्णय नहीं हो पाया।

137 पदों का सृजन होगा
इस इकाई के लिए पूरे राज्य में 137 पदों का सृजन होगा। आइजी स्तर के अधिकारी इसका नेतृत्व करेंगे। वहीं तीन एसपी, चार डीएसपी, 14 इंस्पेक्टर, 21 दारोगा, एक आशुलिपिक अवर निरीक्षक और तीन आशुलिपिक सहायक अवर निरीक्षक के अलावा 92 सिपाही-हवलदार पूरे राज्य को देखेंगे। इसका रांची में मुख्यालय होगा। इसके अतिरिक्त छह रेंज कार्यालय होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version