रांची। सीएमपीडीआइ के कांफ्रेस हाल में रविवार को स्वच्छता पखवाड़ा का समापन हुआ। इस मौके पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक अजय कुमार, सतीश झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमित कुमार सिन्हा ने स्वच्छता योद्वाओं को सम्मानित किया और पौधरोपण करके एक पखवाड़े तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा का समापन किया

। इस अवसर पर सीएमपीडीआइ मुख्यालय और क्षेत्रीय संस्थान-3 के महाप्रबंधक और विभागाध्यक्षगण और वरीय अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर श्री कुमार ने स्वच्छता पर जोर दिया और कहा कि स्वच्छ भारत के महात्मा गांधीजी के सपने को साकार करने के लिए हमारे दैनिक जीवन और आसपास के समुदायों में स्वच्छता को अपनाना आवश्यक है और नागरिकों का अच्छा स्वास्थ्य और जीव कल्याण ही स्वच्छता का अंतिम लाभ है। श्री झा ने कहा कि स्वच्छता के संबंध में जानकारी का प्रचार-प्रसार और जागरूकता पैदा करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है, इसे निभाने के लिए हम लोगों को सतत प्रयास करना चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version