रांची। सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में पूर्व सांसद सालखन मुर्मू सहित पांच आरोपित पर एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट ने मंगलवार को आरोप गठित किया है। इनमें

थिओ डोर किरो, प्रदीप टोप्पो, रितेश किरो और नील जस्टिन बेक शामिल है। इस मामले में अब सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा चलेगा। मामले में एमपी / एमएलए की विशेष न्यायाधीश सार्थक शर्मा ने पूर्व सांसद सालखन मुर्मू सहित पांच आरोपित पर आरोप गठित किया। इस दौरान सभी आरोपित कोर्ट के समक्ष उपस्थित थे। कोर्ट ने इन पर लगे आरोप को पढ़कर सुनाया, जिसे इन्होंने बेबुनियाद बताया और साथ ही इन्होनें मामले में ट्रायल फेस करने की बात कही। इस मामले में 15 जुलाई से गवाही शुरू होगी। कोर्ट ने अभियोजन पक्ष को गवाह पेश करने निर्देश दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version