रांची। झारखंड सचिवालय सेवा के सभी पदाधिकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में दूसरे दिन भी झारखंड सचिवालय में काला बिल्ला लगा कर काम किया और विरोध प्रदर्शन किया। प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस सचिवालय सहित एफएफपी भवन, एमडीआइ भवन स्थित कार्यालय में सचिवालय सेवा के अधिकारियों ने सरकार की उदासीनता पर रोष जाहिर किया।
ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग सहित अन्य विभागों में भी सचिवालय सेवा के प्रशाखा पदाधिकारी से लेकर संयुक्त सचिव स्तर तक के पदाधिकारी ने विरोध प्रदर्शन किया। सचिवालय सेवा संघ के अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद ने कहा कि यह प्रदर्शन पिछले 15 दिनों से चल रहे आंदोलन का हिस्सा है, जिसमें पदाधिकारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं।
इस अवसर पर झारखंड सचिवालय सेवा संघ के अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद और महासचिव सिद्धार्थ शंकर बेसरा ने कहा, हमारी मंशा कार्य में बाधा पहुंचाने की नहीं है, परंतु कार्मिक विभाग के कुछ पदाधिकारी, जो लगातार संघ के सदस्यों के हितों के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं, के कारण संघ के पदाधिकारियों में रोष व्याप्त है। अगर सरकार इसके बाद भी कोई सकारात्मक पहल नहीं करती है, तो संघ बाध्य होकर उग्र प्रदर्शन भी करेगा।
मुख्य मांगें
संयुक्त सचिव और उप सचिव के अतिरिक्त पदों का सृजन।
सेवा के पदाधिकारियों की प्रोन्नति में कार्मिक विभाग का संकल्प संख्या 3286, दिनांक 04.04.2014 को पूर्णत: लागू करना।
झारखंड सचिवालय सेवा के प्रशाखा प्रदाधिकारी, अवर सचिव तथा उच्चतर पदों पर शीघ्र प्रोन्नति।
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के रिक्त पदों को नियमित नियुक्ति के माध्यम से शीघ्र भरना।