रांची। मेन रोड के डेली मार्केट थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव और बकरीद पर्व को सफलता पूर्वक संपन्न कराने पर थाना क्षेत्र के रहने वाले शांति समिति के सदस्यों ने आभार जताया। शुक्रवार को समिति के लोगों ने इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विनोद कुमार से मुलाकात की और रांची लोकसभा चुनाव और बकरीद पर्व को सफल बनाने पर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची महानगर के पूर्व प्रवक्ता और झारखंड फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष सेंट्रल पीस कमेटी के सदस्य जितेंद्र गुप्ता, राइन पंचायत के सदर हाजी मोहम्मद फिरोज, नायब सदर इंतेखाब पप्पू, डेली मार्केट यूनियन के नायब सदर नसीम डब्लू, सचिव मोहम्मद सज्जाद, मोहम्मद मुकीम मोहम्मद फिरोज उर्फ चरकू सहित अन्य लोगों उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version