पूर्वी चंपारण। जिला पुलिस टीम ने अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधी को चोरी के स्कार्पियो और हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त सफलता एसपी कांतेश कुमार मिश्र को मिली जानकारी के आलोक में हुई है। एसपी से प्राप्त निर्देश के आलोक में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष हरसिद्धि द्वारा नाकाबंदी कर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियों सवार पांच व्यक्तियों को आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अपराधियों में सहरेयार अंसारी,चांद आलम,आकाश कुमार व राजा कुमार सभी थाना तुरकौलिया जबकि अमित कुमार,थाना बैरगनिया जिला सीतामढी शामिल है। इनके पास से 1 देशी पिस्टल,चार कारतूस,एक चोरी का स्काॅर्पियो बरामद किया गया है।गिरफ्तार अपराधियो से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version