-वर्कशॉप मील का पत्थर साबित होगा: मिश्रा
रांची। लालपुर स्थित चाणक्य आइएएस एकेडमी के रांची शाखा सभागार में 11 जून को दिन के 11 बजे से वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा। इसमें यूपीएससी, जेपीएससी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए भी वर्कशॉप मील का पत्थर साबित होगा। दरअसल ज्ञान अर्जित करना महत्वपूर्ण है, लेकिन काबिलियत विकसित करना भी अहम है। उक्त बातें चाणक्य आइएएस एकेडमी के फाउंडर चेयरमैन एके मिश्रा ने सोमवार को चाणक्य आइएएस एकेडमी सभागार में पत्रकारों से बातचीत में कहीं। कहा कि दरअसल काबिलियत को बढ़ावा देने के लिए वर्कशॉप कराया जायेगा।

इसमें चाणक्य आइएएस एकेडमी के विद्यार्थियों के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कोई भी विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। 11 जून को होने वाले वर्कशॉप में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि नकारात्मक ऊर्जा से खुद को बचाकर जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी कैसे पायी जाये, इसे लेकर वर्कशॉप में विस्तृत जानकारी साझा की जायेगी। हालांकि यह वर्कशॉप इंटर, स्नातक, इंजीनियरिंग, मेडिकल, यूपीएससी, जेपीएससी, बीपीएससी, बैंकिंग, रेलवे सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के अहम होगा, लेकिन उन विद्यार्थियों के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है, जिन्होंने हाल ही में 12वीं की परीक्षा आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स के साथ पास किया है। श्री मिश्रा ने कहा कि दरअसल हर किसी में कामयाबी तक पहुंचने की असीम अद्भुुत शक्ति रहती है, केवल उसे पहचानने की जरूरत है।

वर्कशॉप में अपनी क्षमता पहचानने की कला बतायी जायेगी। एके मिश्रा ने कहा कि झारखंड निवासी होने के नाते यहां के विद्यार्थियों से गहरा लगाव है और हर क्षेत्र में यहां के लोगों को कामयाब होता देख मन में बेहद खुशी होती है। उन्होंने कहा कि आइएएस की तैयारी के लिए दिल्ली जैसे बड़े शहर ही जरूरी नहीं है, बल्कि झारखंड के विभिन्न शहरों से भी तैयारी कर सफलता हासिल की जा सकती है। वहीं चाणक्य आइएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने कहा कि मार्गदर्शन सफलता की कुंजी है और जो यह वर्कशॉप आयोजित होगा, दरअसल सक्सेस गुरू एके मिश्रा मौजूद सभी अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करेंगे, ताकि उन अभ्यर्थियों के सफलता का मार्ग प्रशस्त हो। उन्होंने कहा कि संस्थान अपने शुरूआती दिनों से ही झारखंड के विद्यार्थियों को सफल बनाने का कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही वजह है कि आधुनिक तकनीकों, स्मार्ट क्लासरूम की कक्षाएं और समय-समय पर अभ्यर्थियों के उचित मार्गदर्शन के लिए नि:शुल्क वर्कशॉप, सेमिनार आयोजित किया जाता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version