कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह रोड स्थित विधायक डॉ. नीरा यादव के आवास के समीप से सोमवार की रात एक स्कॉर्पियो की चोरी कर ली गई। स्कॉर्पियो के मालिक जलवाबाद निवासी मोहम्मद शाहबाज आलम ने मंगलवार को थाने में चोरी का आवेदन दिया है।

पीड़ित ने कहा है कि सोमवार को उनका ड्राइवर बंटी कुमार पासवान उनके स्कॉर्पियो संख्या (जेएच 12 एल 5248) को अपने घर के बाहर खड़ी कर रात्रि विश्राम कर रहा था। इसी दौरान रात करीब दो बजे स्कॉर्पियो की चोरी कर ली गई। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर जब जीपीएस से लोकेशन ट्रैक किया तो बरही तक स्कॉर्पियो का लोकेशन मिला। यहां अपराधियों ने गाड़ी से जीपीएस को खोल कर फेंक दिया। रात के करीब दो बजे बरही टोल प्लाजा से स्कॉर्पियो के गुजरने की रिकॉर्डिंग सीसीटीवी में कैद हुई है। फिलहाल कोडरमा पुलिस वारदात की जांच-पड़ताल कर रही है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version