रांची। ग्रीष्म अवकाश के बाद सोमवार यानी 10 जून से हाइकोर्ट की कार्यवाही पूर्व निर्धारित रूप से चलेगी। हाइकोर्ट के सभी कोर्ट में सूचीबद्ध मामलों की सुनवाई होगी। वहीं सोमवार को ही जमीन घोटाले मामले में आरोपी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होनी है। मामले में अब तक इडी का जवाब नहीं आया है।
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने इडी को मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। यह सुनवाई हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय की कोर्ट में शाम 4 बजे होगी। बता दें कि हाइकोर्ट के कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष ग्रीष्मावकाश 20 मई से 7 जून तक निर्धारित था।