रांची। नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआइ की टीम हजारीबाग पहुंची। नीट यूजी मामले में इओयू की जांच में मिले तथ्यों के आधार पर सीबीआइ की टीम हजारीबाग के कल्लु चौक स्थित ओएसिस स्कूल पहुंची। हालांकि इससे पहले सीबीआइ की टीम एसबीआइ के मेन ब्रांच पहुंची। इस क्रम में बैंक अधिकारियों से जानकारी ली गयी। वहीं, सीसीटीवी फुटेज को भी खंलागा गया। हजारीबाग के ओएसिस स्कूल पर पेपर लीक करने का शक है। सीबीआइ की टीम हजारीबाग में यह पता लगाने में जुटी है कि पेपर स्कूल में पहुंचने के बाद लीक हुआ है या फिर बैंक से पेपर निकलने के बाद लीक हुआ है।

जानकारी के मुताबिक ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक को एनटीए की तरफ से डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर, वाइस प्रिंसिपल को सेंटर सुपरिटेंडेंट और एक प्रोफेसर को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया था। परीक्षा के दिन सुबह के वक्त प्रश्न पत्र बैंक से निकलता है। बैंक से प्रश्न पत्र ले जाने के लिए डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर और सेंटर के सुप्रीटेंडेंट मौजूद रहते हैं। बिहार में प्रश्न पत्र और उसके आंसर भेजने वाले चिंटू को रॉकी नाम के शख्स ने व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्र भेजे थे। मूल रूप से बिहार के नवादा निवासी रॉकी रांची में ही रेस्टोरेंट चलाता है।

पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपी से भी पूछताछ करेगी सीबीआइ
पेपर लीक मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस और इओयू बिहार झारखंड में अबतक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं सीबीआइ ने नितिश कुमार, रॉकी, अखिलेश कुमार, सिकंदर यादवेंदू, बिट्टू कुमार, संजीव, अमित आनंद और आयुष राज पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। इनलोगों में रॉकी और संजीव फिलहाल फरार चल रहा है, जबकि अन्य लोग जेल में बंद है। सूत्रों की माने तो इन नामजद आरोपियों को रिमांड पर लेकर सीबीआइ नये सिरे से पूछताछ करेगी। वहीं सीबीआइ टीम पूर्व में की गयी। जांच और जब्त किये गये मोबाइल फोन, लैपटॉप, जले हुए प्रश्न पत्रों की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version