पश्चिमी सिंहभूम। झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए ) ने आज टेरर फंडिंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा है। एनआईए के रांची ब्रांच के अधिकारियों ने सुबह मनोहरपुर स्थित जोगी भट्ठा में दबिश दी।

अफसरों के मुताबिक, एक करोड़ रुपये के इनामी मिसिर बेसरा और माओवादियों के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह एनआईए की टीम ने जेल में बंद अमन साहू के तीन ठिकानों पर भी छापा मारा था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version