रांची। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से गुरुवार को झारखंड मंत्रालय में पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को दो जुलाई को खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।

प्रतिनिधिमंडल में पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे सहित अन्य सदस्य शामिल रहे। बता दें कि पासवा राज्य से जैक, सीबीएसइ, आइसीएसइ बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए 15 हजार मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version