रांची। पतंजलि आईएएस अकादमी के निदेशक पर जानलेवा हमला करने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है।

इस संबंध में संचालक संजय तिवारी ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। संजय तिवारी ने अपने संस्थान में पढ़ा रहे शिक्षक नवनीत निरंजन पर जानलेवा हमला का आरोप लगाया है। दर्ज शिकायत में कहा गया है कि यह घटना 26 जून की रात 10 बजे की है। संस्थान के निदेशक ने बताया कि नवनीत रंजन ने नशे की हालत में उनके साथ हाथापाई की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी और उनके साथ गाली- गलौज की। इस दौरान तिवारी किसी तरह से उससे पीछा छुड़ाकर भागा और लालपुर थाना में जाकर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी। लालपुर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version