रांची। सदर अस्पताल, रांची के डॉक्टरों ने फिर एक कैंसर पेसेंट को बड़ी राहत दी है। कैंसर सर्जन डॉक्टर प्रकाश भगत ने एक कैंसर पेसेंट की सर्जरी कर उसे बड़ी सहायता दी है। सिल्ली की रहने वाली 47 वर्षीय एक महिला पेशाब के रास्ते से खून आने की शिकायत लेकर महिला विभाग के ओपीडी में आयी थी। वहां पर सीटी स्कैन एवं बायोप्सी करने से एंडोमेट्रियल कैंसर होने का पता चला। इसके बाद 14 जून को उसका ऑपरेशन सदर अस्पताल में किया गया । इस दौरान गर्भाशय, अंडकोष निकाल दिया गया। ऑपरेशन के चार दिनों बाद मरीज तेजी से स्वास्थ्य लाभ ले रही है। उसने मुंह से खाना-पीना लेनस शुरू कर दिया है। संभव है कि एक-दो दिनों में उसे छुट्टी भी दे दी जाये।

ऑपरेशन करने वाली टीम में कैंसर सर्जन डॉक्टर प्रकाश भगत के अलावा लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अजीत कुमार, एनेस्थेटिस्ट डॉ जयवंत मुर्मू, ओटी असिस्टेंट सरिता, शशि आदि भी शामिल थे। पूरे इलाज में सिविल सर्जन का भी भरपूर सहयोग एवं प्रोत्साहन मेडिकल टीम को मिला।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version