खूंटी। जिला प्रशासन की विशेष पहल पर छात्रों के अधिगम स्तर में अपेक्षित वृद्धि एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से बेसिक कार्यक्रम बेसलाइन एडवांसमेंट ऑफ स्टडीज फॉर इमप्रुव्ड कैपेसिटी का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए खूंटी जिले के तीन ब्लॉकों के नौ विद्यालयों का चयन किया गया और चयनित विद्यालयों में बच्चों के लर्निंग लेवल की जांच के लिए क्षमता को ध्यान में रखकर कक्षा के अनुसार प्रश्न पत्र तैयार कर बच्चों का बेसलाइन तैयार की गई। जिन तीन प्रखंडों में मुरहू, खूंटी और अड़की शामिल हैं। बेसलाइन के परिणामों को ध्यान में रखकर इन विद्यालयों के बच्चों के लर्निंग लेवल को बढ़ाने के लिए व्यवस्थित कार्य योजना तैयार की गई।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version