खूंटी। खनिज का अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन मामले में पुलिस ने गुरुवार को खूंटी के डुगडुगिया ग्राम में हो रहे अवैध खनन क्षेत्र में छापामार कर एक बिना नंबर का ट्रैक्टर जब्त किया है। पुलिस को देखकर ट्रैक्टर छोड़कर चालक घटनास्थल से भागने में सफल रहा। इस मामले में ट्रैक्टर मालिक, चालक सहित 21 अवैध खननकर्ता-परिवहनकर्ताओं और खनिज व्यापार में संलग्न लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

अवैध खनन को रोकने के लिए खूंटी थाना के पुलिस बल एवं जिला खनन कार्यालय के कर्मी पवन देव गौंझू, मथुरा सिंह मुंडा और सुमित भेंगरा की टीम ने उक्त छापे मारी की है। यह जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी राम नरेश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी के डुगडुगिया ग्राम क्षेत्र में बेलांगी निवासी परवेज आलम, हुटार ग्राम के सुनील महतो, कानाडीह निवासी आनंद भेंगरा, सोनार चलागी के किशोर साहू तथा चलागी के पीयूष सांगा, चमरा सांगा एवं मंदरूटोली के अमर सांगा चलागी क्षेत्र में पत्थर का अवैध रूप से खनन कर रहे हैं। सूचना बाद पुलिस और जिला खनन कार्यालय ने चालागी क्षेत्र में औचक छापामारा। इस टीम ने अवैध खनन क्षेत्र में लिप्त एक बिना नंबर का ट्रैक्टर जब्त कर 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने जब्त ट्रैक्टर को खूंटी थाना के सुपुर्द कर दिया गया।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version