बरवाडीह:- चतरा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद कालीचरण सिंह ने सोमवार को बरवाडीह पहुंचे।जंहा पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि जल्द बरवाडीह – चिरिमिरी लाइन की सौगात मिलने वाली है,आगे उन्होंने कहा कि बरवाडीह – चिरिमिरी रेल लाइन को लेकर हमारे द्वारा और पलामू के सांसद बीड़ी राम के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी को ध्यान आकर्षित कराया गया है।उन्होंने आश्वस्त किया है।जल्द इसे कैबिनेट में पारित किया जाएगा।अगले साल मार्च तक कार्य प्रारंभ होने की प्रबल संभावना है। बरवाडीह – चिरिमिरी रेल लाइन चालू हो जाने से महाराष्ट्र की लगभग 400 किलोमीटर की दूरी कम होगी। बता दे कि अंग्रेजी शासन के बाद से बरवाडीह – चिरिमिरी रेलवे लाइन परियोजना का निर्माण कार्य जो आधर में लटका हुआ है, आज तक उसी स्थिति में है।जबकि जगह-जगह पुल पुलिया बनाने रेल लाइन बिछाने आदि का कार्य भी हो चुका था, लेकिन देश आजादी के बाद से सिर्फ- सिर्फ सर्वे का ही अब तक कार्य हुए हैं। सांसद कालीचरण सिंह के इस रेल परियोजना के प्रति गम्भीर होने से लोगों में एक उम्मीद जग गयी है।

इसके बाद सांसद ने गढवाटॉड निवासी युवा मोर्चा के मण्डल महामंत्री हेमन्त कुमार रवि के परिवार वालो से मुलाकात की।बता दे कि कुछ दिन पूर्व हेमन्त कुमार रवि के पिता का निधन हो गया था।इनकी सूचना पर उनके निवास स्थान जाकर शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर उन्हें इस दुःख के घड़ी में ढांढस बंधाया और उन्हें हरसम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया।इस दौरान उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता हमारा परिवार है।हर समय हम उनके साथ है।इस मौके पर चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह,जिला सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह,जिला विधुत विभाग सांसद प्रतिनिधि कन्हाई सिंह,भाजयुमो जिलाध्यक्ष छोटू राजा,जिला सोशल मीडिया प्रभारी पंकज यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, बंटी ठाकुर मण्डल महामंत्री मनोज प्रसाद, दीपक तिवारी, शतीश यादव ,पँचायत समिति सदस्य प्रवीण कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version