-मरम्मत के नाम पर सभी सड़कों को आधा-अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया
-विशेष समिति ने अधिकारियों को सड़कों को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया
रांची। झारखंड विधानसभा के विशेष समिति के संयोजक विधायक मथुरा महतो के साथ विधायक रामचंद्र सिंह तथा सीपी सिंह ने रांची शहर अंतर्गत रातू रोड के इंद्रपुरी मुख्य पथ, लालपुर के लोअर वर्धमान कंपाउंड एवं चुटिया के हटिया तालाब मुहल्ले एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों में पानी का पाइप लाइन बिछाने एवं सिवरेज ड्रेनेज हेतु खोदी गयी सड़कों के बाद किये जा रहे मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जुडको, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा रांची नगर निगम के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रांची शहर के लगभग सभी सड़कों को संबंधित कंपनियों द्वारा आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है। मरम्मति के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। निरीक्षण के क्रम में सभी संबंधित अधिकारियों को सड़क को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। विशेष समिति की शिकायतों और नाराजगी को देख अधिकारियों ने सड़क को ठीक करने के लिए समिति के सदस्यों से कुछ दिनों के समय की मांग की।

गौरतलब है कि झारखण्ड विधानसभा में सीपी सिंह इस शिकायत को ला चुके थे कि पाइपलाइन बिछाने और दूसरे कामों के लिए सड़कों को खोद दिया जाता है। लंबे समय तक उसकी मरम्मति नहीं की जाती और आम लोग परेशान रहते हैं। इसके बाद विधानसभा में एक विशेष समिति बनाकर इस मामले की जांच के लिए कहा गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version