रांची। जमीन घोटाले मामले की जांच कर रही इडी ने कमलेश कुमार को समन भेजा है। रांची स्थित जोनल कार्यालय में 28 जून को उपस्थित होने को कहा है। जमीन करोबारी शेखर कुशवाहा की निशानदेही पर 21 जून को कमलेश के ठिकाने पर इडी ने छापेमारी कर एक करोड़ नगद और 100 कारतूस बरामद किये थे। शेखर ने पूछताछ के दौरान इडी के अधिकारियों के सामने स्वीकार किया था कि उसने रांची के ही एक अन्य जमीन दलाल कमलेश के साथ मिल कर फर्जी दस्तावेज की मदद से कांके रोड स्थित कई प्लॉट की खरीद-बिक्री की थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version