किशनगंज। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज के पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पवना से दो तस्कर को ब्राउन शुगर के साथ सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने गिरफ्तार कर पौआखाली थाना के हवाले किया है।

पौआखाली थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी की एक व्यक्ति नशीला पदार्थ के साथ किशनगंज से पौआखाली जा रहा हैं। तब एसएसबी की टीम ने रंगे हाथों दो युवक को 224 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा साथ ही मोटरसाइकिल भी जब्त किया। गिरफ्तार अभयुक्त को थाना लाया गया जहां थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों युवक का नाम क्रमश मो जहीर और मो आबिद हुसैन जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल है। अग्रिम कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट, पौआखाली थाना कांड संख्या 26/24 दर्ज करते हुए गिरफ्तार दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version