रांची। झारखंड आंदोलनकारी अमीन अहमद ने सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से जोबा मांझी की बेहतरीन सफलता पर खुशी जाहिर की। कहा कि यह जीत वीर शहीद देवेंद्र मांझी के खून और जोबा के पसीने की जीत है। उनके दिवंगत पति के अधूरे सपनों को पूरा करने का आशीर्वाद मिला है। कोल्हान की आवाज बुलंद करने के लिए मौका मिला है। उन्होंने कहा कि जोबा मांझी आम लोक सभा चुनाव 2024 में झारखंड राज्य से एक मात्र आदिवासी महिला हैं, जिन्होंने जीत का परचम लहराया है और कोल्हान की राजनीति में अपना बर्चस्व कायम करने में कामयाबी हासिल की है। बधाई देने वालों में अमीन अहमद, आसमान सुंडी, दलपति सरदार, डॉ अरशद ताहिर, सगीर अंसारी, शहजाद अनवर, सरवर आलम, जिकरुल होदा, खतीबुज्जमा, मो जमाल, मो मुमताज आदि शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version