रांची। खेलगांव से नामकुम आरओबी तक सड़क बनाने का फैसला लिया गया है। कहीं-कहीं दो लेन और कुछ किमी रोड चार लेन तक बनायी जायेगी। वर्तमान सड़क को चौड़ा किया जायेगा। 15 माह में इसे बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस सड़क के बनने से नामकुम की ओर से आने वाले वाहनों को काफी फायदा होगा। वे खेलगांव होते हुए बूटी मोड़ निकल सकेंगे। आवागमन अधिक सुगम होगा। पथ निर्माण विभाग ने इनर रिंग रोड के रूप में इसे विकसित करने का फैसला लिया है जो रांची को अंदर ही अंदर सड़कों से जोड़ेगी। करीब छह किमी इस रोड़ को 53.64 करोड़ की लागत से बनाया जायेगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब पथ निर्माण विभाग ने इसके निर्माण के लिए काम जारी किया है। पथ निर्माण से निबंधित संवेदकों को इसके निविदा में भाग लेने का अवसर है। 21 जून को आॅनलाइन निविदा प्रकाशित की जायेगी।

जुलाई माह तक फाइनल कर दिया जायेगा
जमीन अधिग्रहण की अड़चन होने पर प्राक्कलित राशि में बदलाव भी होगा। इंजीनियरों ने बताया कि जल्द ही उनकी ओर से सभी इनर रिंग रोड से चयनित सड़कों का काम जारी किया जायेगा।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version