-रांची विवि में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान
रांची। रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान के अंतर्गत सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान युवा संवाद, शपथ, भाषण, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उच्च-तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार ने कहा कि प्रतियोगी दुनिया में बढ़ते दबाव के कारण युवाओं में मादक पदार्थों की लत लग जाती है, जो देश के लिए घातक है। उन्होंने नो ड्रग्स मुहिम में युवाओं से सक्रिय जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया।

वहीं, कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि मादक पदार्थों के कारोबारियों का मुख्य टारगेट युवा हैं, क्योंकि भारत युवाओं का देश है। इसे वे अच्छी तरह से समझते हैं। मादक पदार्थों के विरुद्ध झारखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे सघन जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल करने की आवश्यकता है, ताकि पूरे झारखंड को नशे की चपेट से बचाया जा सके। विभाग के संयुक्त सचिव राजेश कुमार साह, कुलसचिव डॉ बिनोद नारायण, सीसीडीसी डॉ पीके झा समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version