रांची। झारखंड के 510 प्लस टू स्कूलों में 1373 माध्यमिक आचार्यों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया अब 27 जून से शुरू होगी। इस संबंध में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने गुरुवार को आवश्यक सूचना जारी कर संशोधित कार्यक्रम की जानकारी दी है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आगामी 27 जून से 27 जुलाई की मध्य रात्रि तक जमा होंगे। जबकि परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 29 जुलाई की मध्य रात्रि निर्धारित की गयी है। फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन का प्रिंटआउट लेने के लिए 31 जुलाई की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा। समर्पित ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन के लिए दो अगस्त से चार अगस्त की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य के प्लस में 1373 माध्यमिक आचार्यों की नियुक्ति की जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version