हजारीबाग। हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड स्थित जोराकाट क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक बड़ी आपराधिक वारदात हुई। करीब 35 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने एनटीपीसी की बादम कोयला परियोजना के लिए सड़क निर्माण कर रही कंपनी एमएस पूजा इंटरप्राइजेज के वाहनों को निशाना बनाया। इस हमले में कंपनी की कई महंगी मशीनें और वाहन जला दिए गए। अपराधियों ने कंपनी के दो जेसीबी मशीन, दो हाईवा ट्रक, एक ग्रेडर मशीन, एक टैंकर और एक पिकअप वैन को आग के हवाले कर दिया। निर्माण स्थल पर मौजूद कर्मचारियों को भी नहीं बख्शा गया।

कंपनी के मैनेजर रवि कुमार के अनुसार, जब कुछ कर्मचारियों ने विरोध करने की कोशिश की, तो अपराधियों ने दो कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना पिछले 36 घंटे में हजारीबाग जिले में हुई तीसरी बड़ी आपराधिक वारदात है। इससे पहले रविवार को हजारीबाग शहर स्थित एक जेवरात की दुकान पर सात राउंड फायरिंग की गई थी। वहीं, सोमवार सुबह ओकनी क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। लगातार हो रही इन घटनाओं से जिले में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला लेवी वसूली से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। हालांकि अब तक किसी उग्रवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। घटना के बाद से सड़क निर्माण कार्य पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे परियोजना पर असर पड़ने की आशंका है। एसपी अंजनी अंजन ने मंगलवार को बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version