पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकुलिया प्रखंड में विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित रखी गई शैक्षणिक पुस्तकों की चोरी और उन्हें अवैध रूप से कबाड़ी को बेचने की घटना पर जिला प्रशासन ने मंगलवार को गंभीर रुख अपनाया है। प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने कई अहम कदम उठाए हैं।

घटना को लेकर चाकुलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, जिन भवनों या विद्यालयों में ये पुस्तकें संग्रहित थीं, उन्हें तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है ताकि आगे किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो सके। इस प्रकरण में संलिप्त पाए गए प्रखंड संसाधन केंद्र के नाइट गार्ड बापी दास को सेवा से हटा दिया गया है। फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है और पूछताछ जारी है।

घोर लापरवाही के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से 24 घंटे के भीतर स्पष्ट स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में पुस्तक वितरण व्यवस्था की गहन समीक्षा और जांच के निर्देश संबंधित वरीय पदाधिकारियों को दिए गए हैं। उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में जांच कर शीघ्र प्रतिवेदन सौंपने को कहा गया है।

इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय एक विशेष जांच समिति का गठन किया गया है, जो आगामी 48 घंटे में सभी तथ्यों की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version