पूर्वी सिंहभूम। खुद को अधिकारी बताकर लोगों को ठगने वाले एक शातिर जालसाज को गिरिडीह से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान जयंत कुमार जायसवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपित खुद को इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी बताकर लोगों के घरों में घुसता था और इनकम टैक्स रेड का डर दिखाकर गहने, वाहन और जरूरी दस्तावेज लेकर फरार हो जाता था। ऐसा ही मामला कदमा थाना क्षेत्र के प्रशांत डिंडा के साथ सामने आया, जहां आरोपी ने खुद को प्रशांत डिंडा का दोस्त बताते हुए उनकी पत्नी को झांसे में लिया और कहा कि इनकम टैक्स की रेड होने वाली है, लिहाजा गाड़ी, गहने और दस्तावेज उसे सौंप दिए जाएं।

प्रशांत डिंडा की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जालसाज को गिरिडीह से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक यामाहा मोटरसाइकिल, एक टाटा पंच गाड़ी और प्रशांत डिंडा के जरूरी दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

डीएसपी ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया है कि वह इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है और लोगों को झांसा देकर उनसे कीमती सामान और दस्तावेज ठग लेता था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है और उसका कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे अज्ञात लोगों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version