रांची। राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मंगलवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में शिष्टाचार मुलाक़ात की। इस अवसर पर मंत्री ने झारखंड सरकार के वित्त विभाग द्वारा तैयार मेमोरेंडम टू द 16वां फाइनेंस कमीशन” की एक प्रति राज्यपाल को औपचारिक रूप से सौंपी।

इस ज्ञापन में राज्य की वित्तीय आवश्यकताओं, संसाधनों के न्यायसंगत बंटवारे, केंद्र-राज्य संबंधों में वित्तीय संतुलन की मांग शामिल है। साथ ही झारखंड को विशेष आर्थिक सहयोग की सिफारिशों को रेखांकित किया गया है।

मंत्री ने बताया कि राज्यपाल गंगवार ने ज्ञापन को स्वीकार करते हुए कहा कि यह दस्तावेज़ राज्य की भावी वित्तीय दिशा और विकास नीति में सहायक साबित होगी। उन्होंने इस पहल की सराहना की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version