रांची। रांची के मोरहाबादी इलाके में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा होने से बच गया। सुबह के समय लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी राजकीय अतिथिशाला की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक वोल्वो कार अनियंत्रित होकर रामदयाल मुंडा पार्क के समीप एक पोल से जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में मॉर्निंग वॉक कर रहे किसी भी व्यक्ति को कार ने अपनी चपेट में नहीं लिया। कार चालक को इस घटना में मामूली चोटें आई हैं।

लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाकर मोरहाबादी टीओपी पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटवाया। घायल चालक को अस्पताल भेजा। टीओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version